Sasaram News : राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनेंगे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे : बीइओ
प्रखंड के रामदुलारी गंगा प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चेनारी. प्रखंड के रामदुलारी गंगा प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार दूसरे दिन प्रखंड खेल प्रतियोगिता की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेद्र पासवान ने दीप जला कर की. मशाल खेलकूद की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेद्र पासवान व संचालन मध्य विद्यालय भरंदुआ के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्वारा किया गया. खेल के आरंभ होते ही सभी अतिथियों ने छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. छात्रों को संबोधित करते हुए बीइओ लेखेंद्र पासवान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद कर छात्र अपने जीवन के पथ पर आगे बढ़ते हुए लंबी आयु को हासिल करेंगे. उनके जीवन में खेल कूद का होना जरूरी है. आने वाले दिनों में यह बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खेल का हिस्सा बनेंगे. जिस तरह अन्य खिलाड़ियों का नाम हम गर्व से लेते हैं. उम्मीद है कि भविष्य में इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उन नामों की सूची में शामिल होंगे. प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद ने कहा कि खेल से छात्रों को काफी लाभ मिला है. पहले से अब छात्र खेल में काफी रुचि रख रहे हैं. अंडर-14 साइकिल रेस से बालक वर्ग में नंदकिशोर कुमार, बालिका वर्ग से चांदनी कुमारी, अंडर-16 बालक वर्ग से दीपू कुमार, बालिका में रूपम कुमारी, अंडर 16 बालक वर्ग से उच्च विद्यालय रेडियो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर अजय कुमार शिक्षक भारत पाल उपेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, हीरामन शाह, नंदलाल गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, नसीमुद्दीन अंसारी, रेफरी के रूप में शारीरिक वरुण, सुधीर, राहुल, अजय कुमार, लक्ष्मण पासवान, कृष्णा पासवान अलावा विभिन्न स्कूलों से पहुंचे शारीरिक शिक्षक व प्रधान शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
