चुनाव परिणाम पर टिकीं प्रत्याशियों की निगाहें

Sasaram News.नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई, जो देर रात तक चली.

By Vikash Kumar | June 29, 2025 11:09 PM

शहर में दिए जा रहे फूल-मालाओं और मिठाइयों का ऑर्डर

कोचस.

नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई, जो देर रात तक चली. हालांकि, सबकी निगाहें सोमवार को आने वाला चुनाव परिणाम पर ही टिकी है. हालांकि इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जश्न मनाने की तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्या का फैसला सोमवार को होगा. वहीं, बुद्धिजीवियों के अनुसार इस चुनाव में मतदाताओं ने अंतिम दौर तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, इससे चुनावी आंकड़े स्पष्ट नहीं हो पाया. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए इ-वोटिंग एप कारगर साबित हुआ, इससे उनकी सामाजिक छवि बरकरार रही. जानकारी के अनुसार विभिन्न पदों पर अपने जीत की दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशियों की ओर से बाजार में फूल-मालाओं और स्वादिष्ट मिठाइयों के ऑर्डर दिए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है