डीएनए टेस्ट से तेलंगाना के विस्फोट में मृत नागा पासवान के शव की हुई पहचान

SASARAM NEWS.तेलंगाना के संगारेड्डी के स्थित सिंगाची इंडस्ट्री की दवा संयंत्र में 30 जून को विस्फोट के बाद फंसे काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के तीन श्रमिकों में एक नागा पासवान के शव की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई है.

By Vikash Kumar | July 3, 2025 8:58 PM

प्रतिनिधि, काराकाट.

तेलंगाना के संगारेड्डी जिला के पश्मयलारम में स्थित सिंगाची इंडस्ट्री की दवा संयंत्र में 30 जून को विस्फोट के बाद फंसे काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के तीन श्रमिकों में एक नागा पासवान के शव की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई है. इसकी जानकारी विस्फोट में जख्मी अस्पताल में इलाजरत अमरथा गांव के डब्लू कुमार की बहन कंचन कुमारी ने फोन से दी. उन्होंने बताया कि अमरथा गांव के लापता मजदूर दिलीप गोसाईं व दीपक कुमार का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. उनके परिजन और हमलोग खोजबीन में लगे हैं. इसी बीच मूल रूप से रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के खिरियांव गांव निवासी वर्तमान में अपने ससुराल अमरथा गांव में रहने वाले नागा पासवान के शव की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई है. नागा पासवान के शव की पहचान होने पर स्थानीय प्रशासन ने शव को उसकी सास उर्मिला देवी को सौंप दिया है. जो, गुरुवार को शव लेकर अपने गांव के लिए निकल पड़ी हैं. कंचन ने बताया कि अभी भी दोनों लापता दीपक और दिलीप की खोज जारी है. उसने कहा कि घायल मेरे भाई डब्लू का इलाज जारी है. लेकिन, यहां बेहतर इलाज नहीं हो रहा है. मुझे डब्लू की चिंता हो रही है. उसने बिहार सरकार से तेलंगाना सरकार से बात कर भाई की इलाज बेहतर तरीके से कराने की मांग की. गौरतलब हो कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पश्मयलारम स्थित सिंगाची इंडस्ट्री के दवा संयंत्र में 30 जून 2025 को विस्फोट हुआ था. जिसमें काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव का डब्लू कुमार जख्मी हो गया था और अन्य तीन दिलीप, दीपक और नागा पासवान लापता थे. इन लापता तीन युवकों में एक नागा पासवान के शव की पहचान हो सकी है. शेष दो युवक अभी भी लापता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है