तेलंगाना में अमरथा गांव के लापता तीन युवकों के परिजनों का लिया गया ब्लड सैंपल

Sasaam News.तेलंगाना के पश्मयलारम के दवा संयंत्र में 30 जून को हुए विस्फोट में लापता काराकाट के अमरथा गांव के तीन युवकों के परिजनों का खून का सैंपल संगारेड्डी प्रशासन ने लिया है.

By Vikash Kumar | July 2, 2025 9:24 PM

अमरथा गांव में हालचाल जानने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का लगा तांता

प्रतिनिधि, काराकाट.

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पश्मयलारम के सिंगाची इंडस्ट्री के दवा संयंत्र में 30 जून 2025 को हुए विस्फोट में लापता काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के तीन युवकों के परिजनों का खून का सैंपल संगारेड्डी प्रशासन ने लिया है. शायद परिजनों के खून से डीएनए का मिलान फैक्ट्री के शवों से किया जायेगा. हालांकि अभी तक संगारेड्डी प्रशासन ने अमरथा के लापता तीनों युवकों दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान और नागा पासवान की कोई सूचना नहीं दी है. अमरथा गांव निवासी और वर्तमान में तेलंगाना में उपस्थित नरेंद्र तिवारी ने फोन पर बताया कि संगारेड्डी जिले के डीएम ने फैक्ट्री के पास पहुंच हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. भोजन का प्रबंध कराया है. डीएम ने शवों की शिनाख्त होने तक सारी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. श्री तिवारी ने बताया कि श्रमिकों के परिजनों को ब्लड सैंपल लिया गया है. डीएनए टेस्ट के बाद शव का शिनाख्त किया जायेगा. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर प्रशासन परिजनों को शव सौंपेगा. इसके बाद परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसा प्रशासनिक अधिकारी यहां कह रहे हैं. जख्मी डब्लू कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इधर, अमरथा में युवक के परिजनों का हाल लेने वाले नेताओं के आने-जाना शुरू हो गया है. मंगलवार की शाम काराकाट के सांसद राजाराम सिंह, काराकाट के विधायक अरुण कुमार सिंह, भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान, भोजपुरी सीनेमा कलाकार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, काराकाट प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राम नारायण पासवान व भाजपा नेता बलिराम मिश्रा आदि परिजनों को ढांढ़स दिलाने पहुंचे. तो, बिक्रमगंज एसडीएम प्रभात कुमार, बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने परिजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद के साथ सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. वहीं बुधवार को आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार और तेलंगाना की राज्य सरकार से परिजनों को मदद दिलाने का हर संभव प्रयास जारी है. उनके साथ आरएलएम जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, विराट कुशवाहा, दिनेश चंद्रवंशी, अनिल सिंह, राजमुख पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है