भोरे-भोरे जाग के बूथ चला हो, भैया बहिनी चला बूथ चला हो…

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की शाम जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के तहत न्यू स्टेडियम फजलगंज में मतदाता जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:43 PM

सासाराम ऑफिस. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की शाम जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के तहत न्यू स्टेडियम फजलगंज में मतदाता जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें स्टेट ऑइकन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ तिलौथू प्रखंड की स्कूली बच्चियों ने भोरे-भोरे जाग के बूथ चला हो, भैया बहिनी चला बूथ चला हो… मतदाता जागरूकता भोजपुरिया गीत गाकर किया. इस शानदार मतदाता जागरूकता गीत को सुन कार्यक्रम में शामिल श्रोता झूम उठे. इसके बाद जिले के सरकारी स्कूल के संगीत शिक्षक सचिन व दुलारचंद ने रोहतास के मतदाताओं वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाओ स्वाभिमान के लिए… और प्राथमिक विद्यालय हेलसा की शिक्षिका मनीषा प्रभाकर ने नारी शक्ति की चलो कराएं पहचान, चलो हम सब करे मतदान… की प्रस्तुति के साथ लोगों को मतदान के प्रति उनके कर्तव्य को बताया. साथ ही साथ महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त काराकाट सामान्य प्रेक्षक मयंक अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक अशोक गोयल, व्यय प्रेक्षक विकास जोशी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने दीप जलाकर किया. खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा.

स्वागत में खड़े रहे भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवसागर हाई स्कूल के भारत स्काउट एंड गाइड के 40 कैडेट जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिथियों के स्वागत व स्काउट के लिए लगे हुए थे.

बनाया गया था सेल्फी प्वाइंट

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक के लिए जिला प्रशासन ने न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित मतदाता जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया था. जहां हर वर्ग के लोग सेल्फी खींच कर लोगों को जागरूक करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर लगा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version