डेहरी रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन के उपयोग को लेकर किया जागरूक
Sasaram news. पांच जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर डीडीयू मंडल द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन का सही उपयोग करने की जानकारी यात्रियों को दी गयी.
फोटो -15- डेहरी रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन के उपयोग की जानकारी देते रेलकर्मी. प्रतिनिधि, डेहरी पांच जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर डीडीयू मंडल द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन का सही उपयोग करने की जानकारी यात्रियों को दी गयी. जागरूकता अभियान में विद्यालय के छात्र और रेलकर्मी शामिल थे. दूसरे चरण के अंतर्गत 25 मई को शुरू हुई जागरूकता अभियान 27 मई तक चलेगी. इस दौरान यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं. स्टेशनों पर गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता रेलवे स्टेशन पर करायी गयी, ताकि कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को प्रोत्साहन मिल सके. इन डस्टबिनों के सही उपयोग के लिए यात्रियों और कर्मियों को जागरूक किया गया. वहीं, गैर प्लास्टिक इको-फ्रेंडली कटलरी के उपयोग के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गयी. यात्रियों को प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. खानपान इकाइयों पर प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल कटलरी के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया. रेलवे कर्मचारियों को जैविक और अजैविक कचरे के पृथक्करण व प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने को लेकर कहा गया. 22 मई से शुरू हुए अभियान का समापन पांच जून को होगा. इस दौरान चरणवार गतिविधियां आयोजित होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
