वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की गति धीमी, परेशान हो रहे बुजुर्ग

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुल रहा सुबह-शाम, साइबर संचालकों सहित आवेदकों को भी हो रही परेशानी

By PANCHDEV KUMAR | January 7, 2026 10:19 PM

सासाराम कार्यालय. जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार 29.59 लाख जनसंख्या थी. 2011 से 2026 तक के बीच जिले की अनुमानित जनसंख्या करीब 33.50 लाख हो चुकी है. इन 33.50 लाख लोगों में 60 से अधिक उम्र के 20 प्रतिशत वृद्ध भी होंगे, तो करीब सात लाख महिला-पुरुष वृद्ध होंगे. जबकि, वर्तमान में मात्र 2,01,792 वृद्धों ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है. इसमें से 1,88,112 वृद्धों का आवेदन स्वीकृत हो सका हैं. 7742 वृद्धों के आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित हैं और 3709 आवेदनों को अस्वीकृत किया जा चुका है. यह सरकारी आंकड़ा है. हाल के दिनों में हजारों वृद्ध मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए परेशान हैं. कई-कई महीनों से साइबर दुकानों पर आवेदन के लिए दौड़ रहे हैं. उनका आवेदन ऑनलाइन नहीं हो रहा है और ऑफलाइन आवेदन करना नहीं है. इसकी पड़ताल बुधवार को प्रभात खबर ने की, तो हकीकत सामने आयी. लोगें से बातचीत करने पर तथ्य सामने आया कि सरकार का मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन के पोर्टल की गति कार्यालय समय में लगभग ठप पड़ जाता है. सुबह और देर रात पोर्टल काम कर रहा है, तो उस समय आवेदक साइबर दुकानों पर जा नहीं पा रहे हैं. आलम यह कि हजारो वृद्ध परेशान हो रहे हैं. सासाराम की निवासी राधिका सिंह, उपेंन्द्र प्रसाद, रामजनम सिंह ने बताया कि कई माह से साइबर में जा रहा हूं. लेकिन, मेरा आवेदन ही अपलोड नहीं हो रहा है. साइबर वाले कह रहे हैं कि पोर्टल नहीं खुल रहा है. कार्यालय समय में पोर्टल की गति धीमी साइबर संचालक राजेश ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का पोर्टल पूर्ण रूप से बंद नहीं है. कार्यालय समय 10 बजे से इसकी गति काफी धीमी हो जा रही है. इसके कारण आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहे हैं. अधिकांश रात में काम हो रहा है. वहीं, साइबर संचालक नन्हक ने बताया कि हम परेशान हैं. पोर्टल की गति धीमी होने से वृद्धजनों को बार-बार बुलाना पड़ रहा है. वे रात में आ नहीं सकते और दिन में काम हो नहीं रहा है. ऐसे में हम क्या कर सकते हैं? दो साल से वृद्धा पेंशन के लिए दौड़ रहे श्रीभगवान सिंह प्रखंड करगहर के निमडिहरा गांव निवासी 68 वर्षीय श्रीभगवान सिंह दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे. अब तक उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कोई बताने को तैयार ही नहीं है कि मुझे पेंशन मिलेगा या नहीं? साइबर वाले कह रहे हैं आपका आवेदन भरा जा चुका है. दलाल रुपया मांग रहे हैं. मेरे पास पैसा होता, तो मैं सरकार से पेंशन क्यों मांगता. आधार कार्ड में गलती की सजा भुगत रहे संजय तिवारी करगहर प्रखंड के गोपालपुर गांव निवासी 66 वर्षीय संजय तिवारी उर्फ बादशाह तिवारी आधार कार्ड में जन्म तिथि की गलती की सजा भुगत रहे हैं. कहते हैं कि आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधर नहीं रहा है. मेरे यहां आधार केंद्र बंद हैं. इसके कारण मुझे पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. तीन माह से पेंशन का कर रहे इंतजार डेहरी के धूप घड़ी मुहल्ला निवासी दीनानाथ ने बताया कि तीन माह पहले साइबर वाले ने बताया था कि मेरा आवेदन हो चुका है. प्रखंड कार्यालय में कर्मी कुछ बता नहीं रहे हैं. वे कहते हैं कि जल्द ही मिलना शुरू हो जायेगा. मुझे लगता है कि मैं दुनिया छोड़ दूंगा, तब पेंशन मिलेगा. आवेदन ऑनलाइन करने में लगा था दो माह डेहरी के जय हिंद सिनेमा रोड निवासी सुशीला देवी ने कहा कि दो माह से मैं साइबर में दौड़ी थी, तब 16 सितंबर 2025 को मेरा आवेदन ऑनलाइन हुआ था. इसे बाद से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं. कोई बताने वाला नहीं है कि मुझे पेंशन मिलेगा या नहीं? मेरा आवेदन हुआ है या नहीं यह भी पता नहीं चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है