sasaram News : अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक जाम की सड़क
सासाराम सदर. शहर के बेदा नहर पुल के पास पुरानी जीटी रोड पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, वन विभाग में माली के पद पर कार्यरत चेनारी थाना क्षेत्र के नायकपुर गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के 18 वर्षीय बेटे संतोष कुमार, बेलासपुर गांव निवासी कमलेश पासवान के 24 वर्षीय बेटे ऋषि पासवान व मोरसराय गांव निवासी स्व ललन पासवान के 45 वर्षीय बेटे भोला पासवान बेदा बस स्टैंड से ऑटो पर बैठ कर सासाराम जा रहे थे. ऑटो जैसे ही उक्त जगह पहुंचा कि सासाराम से मोरसराय की ओर जा रहा हाइवा ने रौंद दिया. इसमें संतोष कुमार व भोला पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल ऋषी को नगर थाने की पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया. तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वाहनों का आवागमन एकदम थम-सा गया. इसमें उक्त सड़क से आने-जाने वाले यात्री घंटो फंसे रहे. मृतक के आश्रित को मुआवजे के आश्वासन पर शांत हुए लोग: घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, भीड़ ने किसी पुलिस पदाधिकारी की एक नहीं सुनी. लोग मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. आक्रोश बढ़ता देख सदर एसडीओ आशुतोष रंजन व डीएसपी-1 दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
