sasaram news : अपराधियों ने कनपटी पर रिवॉल्वर तान ढाई लाख का ड्रोन कैमरा उड़ाया
भोजपुर से शादी समारोह की शूटिंग कर लौट रहा था वीडियोग्राफर, बिक्रमगंज नटवार रोड में धनगाईं के पास अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बिक्रमगंज. बिक्रमगंज में शनिवार देर रात हुई हथियारबंद लूट की सनसनीखेज वारदात ने लोगों में दहशत और प्रशासन पर गुस्सा, दोनों बढ़ा दिया है. धनगाई निवासी वीडियोग्राफर अजय कुमार से बाइक सवार तीन अपराधियों ने कनपटी में रिवॉल्वर सटाकर ढाई लाख रुपये मूल्य के ड्रोन कैमरा लूट लिये. वहीं, धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना रात करीब 11:30 बजे बिक्रमगंज नटवार रोड में धनगाईं की है. पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि वह भोजपुर जिले के गड़हनी से शादी समारोह की शूटिंग कर लौट रहा था. इस बीच बिक्रमगंज नगर पर्षद कार्यालय के नजदीक खुले एक चाय दुकान पर रुका और चाय पीने के बाद धनगाई की ओर निकले. इस दौरान ट्रकों की भीड़ के बीच तीन बदमाशों ने बाइक रोक कर पहले उससे गाली-गलौज की और फिर रिवॉल्वर तान दी. विरोध करने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर के बट से सिर पर प्रहार कर दिया और बैग छीन ली. पीड़ित भय से आगे न बढ़ के वापस बिक्रमगंज लौट कर तत्काल थाने पहुंचा. लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फटकारते हुए कहा कि जाओ, सुबह आना. इससे नाराजगी और बढ़ गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि पीड़ित की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पुलिस पूरी तत्परता के साथ इनका इलाज करेगी. और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इस घटना से लोगों में दहशत व आक्रोश रात में काम कर लौटने वाले लोगों ने कहा कि बिक्रमगंज में फिर से जंगलराज का माहौल बनता दिख रहा है. अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस लाचार. लगातार बढ़ती घटनाओं से आम लोगों में भय है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. नयी सरकार के अपराध नियंत्रण के दावों पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. समय रहते पुलिस नहीं चेती, तो आम आवाम के मन में भय का माहौल बन जायेगा. जिसे निकालने में वर्षों लग जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
