नाले के पानी की निकासी नहीं होने से फूटा गुस्सा, जाम की सड़क

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के समीप एनएच के नाले के अधूरे निर्माण के कारण घरों के नाले का पानी निकास बंद हो गया है. ऐसे में पहली ही बारिश के पानी से सड़क किनारे स्थित घरों में घुटना भर पानी भर गया.

By ANURAG SHARAN | June 18, 2025 6:40 PM

एनएचएआइ के अधूरे नाला निर्माण से नहीं निकल रहा घरों के नाले का पानी पहली बारिश के पानी से ही सड़क किनारे स्थित घरों में जमा घुटना भर पानी फोटो-16- ग्रामीणों को समझाते बीडीओ वा थानाध्यक्ष. ए- जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार. प्रतिनिधि, शिवसागर. प्रखंड क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के समीप एनएच के नाले के अधूरे निर्माण के कारण घरों के नाले का पानी निकास बंद हो गया है. ऐसे में पहली ही बारिश के पानी से सड़क किनारे स्थित घरों में घुटना भर पानी भर गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह नाला निर्माण की मांग को लेकर एनएचएआइ-19 सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया. इससे भीषण जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसमें यात्री बस, पर्यटक बस व एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि शिवसागर गांव से लेकर गिरधरियां मोड़ तक एनएचएआइ के नाले का निर्माण अधूरा है. इससे घरों के नाले का पानी निकास पूरी तरह बंद हो गया है. इसको लेकर जल्द नाला निर्माण करने के लिए एनएचएआइ के अधिकारियों से मांग की जा रही थी. लेकिन, अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे थे. मंगलवार को जब तेज बारिश हुई, तो घरों में घुटना भर पानी जमा हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि घरों के नाले का पानी निकासी नहीं होने से एक तो पहले से ही हमलोग परेशान थे, ऊपर से हुई तेज बारिश से घरों में भी जलजमाव हो गया. इससे अपने ही घर में चलना व रहना दूभर हो गया है. सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क को खाली कराया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है