उर्दू मध्य विद्यालय तीन शिक्षकों ने किया योगदान

शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

By ANURAG SHARAN | June 24, 2025 5:25 PM

कोचस.

उर्दू मध्य विद्यालय कोचस में मंगलवार को तीन शिक्षकों ने योगदान किया. इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक किरण कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यालय कक्ष में विमलेश कुमार, प्रिति कुमारी और गुमनाम खातून ने औपचारिक रूप से योगदान दिया. उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सकारात्मक और इसे शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. जानकारी के अनुसार विमलेश कुमार इससे पूर्व में काराकाट प्रखंड में कार्यरत थे. वह अपने गृह प्रखंड कोचस में योगदान देते समय खुशी जाहिर की. मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, शिक्षक अमित कुमार त्रिपाठी, शकील अहमद और निहाल अशरफ सहित अन्य कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है