अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
Sasaram news. पुलिस ने शनिवार की सुबह कटार गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस को देख चालक फरार हो गया.
फोटो-5- जब्त ट्रैक्टर. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी पुलिस ने शनिवार की सुबह कटार गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस को देख चालक फरार हो गया. अपर थानाध्यक्ष इंद्रपुरी थाने के एसआइ करन कुमार ने बताया कि कटार से अवैध रूप से बालू का खनन कर परिवहन करने के जुर्म में एक लाल रंग के ट्रैक्टर ”ट्रॉली में करीब 100 घन फीट पीला बालू लदा हुआ” को जब्त कर थाना लाया गया. चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन के निरंतर निगरानी के बाद भी इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में सोन नदी से अवैध बालू का खनन व निकासी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी भी कर रहा है. सोन नदी के अवैध घाट रास्ते को पोकलेन मशीन से कटवाया जा रहा है. इसके बावजूद बालू माफिया उक्त काटे गये रास्ते को भरकर या दूसरा रास्ता बनाकर सोन नदी से अवैध बालू के खनन व निकासी में लिप्त हो जा रहे हैं. रात के अंधेरे में चोरी-छिपे ट्रैक्टर से बालू निकाल कर अन्यत्र जगहों पर भेज रहे हैं. इसे राजस्व की क्षति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है