ओवरटेक के दौरान ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
शिवसागर थाने के पास शनिवार को एनएच-19 पर हादसा
रौन्ग साइड से ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित हुई बाइक
शिवसागर थाने के पास शनिवार को एनएच-19 पर हुआ हादसाफोटो-3-सदर अस्पताल में शव का पंचनामा करते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, शिवसागर
शिवसागर थाने के पास शनिवार को एनएच-19 पर ट्रक से कुचल बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क जाम रही. हालांकि, पुलिस की तत्परता से शव को उठा सड़क से जाम समाप्त कराया गया. जानकारी के अनुसार, चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव निवासी रामसूरत बिंद के 21 वर्षीय बेटा रवींद्र कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर सासाराम की ओर जा रहा था. इस दौरान डायवर्सन पर रौंग साइड से ओवरटेक के दौरान बाइक ट्रक से टकरा गयी और रवींद्र ट्रक के नीचे आ गया. फिर ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जगह-जगह कार्यक्रम चला लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आमजनों को सड़क पर सावधानी बरतने की जरुरत है. युवक की मौत के सूचना पर सबराबाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.सात माह पहले ही हुई थी रवींद्र की शादी
परिजनों ने बताया कि सात माह पहले रवींद्र की शादी कैमूर जिले के सरियाव में रामायण बिंद की बेटी रिंकी कुमारी के साथ हुई थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों में कोहराम मचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
