ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में दिया जवाब : कर्नल सिन्हा
Sasaram news. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया है.

फोटो-18- कर्नल एके सिन्हा. प्रतिनिधि, डेहरी ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया है. यह बात सोमवार को शहर के पाली रोड स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के पद पर योगदान देने के बाद कर्नल एके सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि सैनिकों के कल्याण को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान गया जी के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी विंग कमांडर संदीप कुमार ने कर्नल एके सिन्हा को जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी का प्रभार सौंपा. मालूम हो कि विंग कमांडर संदीप कुमार के पास गया जी जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के साथ रोहतास जिले का भी प्रभार था. कर्नल एके सिन्हा रोहतास जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ कैमूर व औरंगाबाद के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि रोहतास जिला में कुल 9000 सेवानिवृत्ति पुरुष व महिला सैनिक हैं. जबकि कैमूर जिले में भी 9000 और औरंगाबाद जिले में लगभग 8000 सेवानिवृत्ति सैनिक हैं. उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के भवन की भूमि के लिए पत्र देकर डीएम से मांग की गई है. जिला सैनिक कल्याण का भवन बनाना, आधारभूत संरचना बनाने के साथ सरकार के माध्यम से सैनिकों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मैं काम करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है