दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को नहर फेंका
लडुई गांव में शुक्रवार की रात दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी
आरोप. शादी के बाद ढाई लाख रुपये व एक बाइक की मांग कर रहे थे सुसराल वाले हत्या के आरोप में पति, सास, ससुर सहित चार लोग गिरफ्तार फोटो-5- पुलिस गिरफ्तार में मृतका का पति,सास और ससुर प्रतिनिधि, करगहर थाना क्षेत्र के लडुई गांव में शुक्रवार की रात दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया़ मृतका की पहचान लडुई गांव निवासी छोटन खरवार की 24 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गयी़ मृतका कोचस थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी इंद्र खरवार की बेटी थी़ उसकी शादी अप्रैल 2024 में लडुई गांव निवासी निगम खरवार के बेटा छोटन खरवार से हुई थी. घटना को लेकर मृतका के पिता ने करगहर थाने में दहेज के लिए अपनी बेटी के पति, सास और ससुर के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया मृतका पूजा कुमारी के पिता इंद्र खरवार ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने बताया है कि बेटी की शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल में उसके पति, सास, और ससुर ढाई लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे. परिस्थिति वश उनकी मांग पुरी नहीं करने के चलते इन लोगों द्वारा आये दिन मेरी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी बारे में मेरी बेटी हमेशा मुझे और अपनी मां को फोन कर बताती थी. उन्होंने कहा कि मृतका के पिता के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति छोटन खरवार, ससुर निगम खरवार और उसकी सास को पड़ोस के गांव तेंदुआ से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा पुलिस के पहुंचने के पहले मृतका के ससुराल वालों ने उसके शव को काली मंदिर के पास फेंक दिया था. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. मृतका को एक 10 माह की बेटी भी है. इसको उसके नाना और नानी फिलहाल अपने साथ ले गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
