आरा-मोहनिया फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार की मौत

Sasaram news. दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव के समीप आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 7:44 PM

दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव के समीप हुआ हादसा, पत्नी रेफर फोटो-29- घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, दिनारा/सूर्यपुरा दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव के समीप आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं, उसकी पत्नी को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया है. मृतक दिनारा निवासी काशी साह का पुत्र शशिरंजन साह बताया जाता है. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी पूजा कुमारी को आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से परीक्षा दिलाकर अपने गांव दिनारा लौट रहा था तभी चतरा गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर में टकरा गयी. बता दें कि दो वर्ष पहले हीं दोनों की शादी हुई थी अभी कोई बाल बच्चा नहीं है. दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है