सासाराम नगर. विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य एक जुलाई से चल रहा है. आठ दिन बीत जाने के बाद 2.25 लाख आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है, जबकि अभी 20.71 लाख आवेदन अपलोड किया जाना है. मंगलवार को डीएम उदिता सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तीन अनुमंडलों के लिए एक-एक जागरूकता रथ हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण के दौरान प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर अधिकांश निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है. निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के पश्चात निर्वाचक से हस्ताक्षर प्राप्त करते हुए आवश्यक कागजात के साथ गणना पत्र संग्रहीत किये जा रहें हैं. अब तक लगभग 30 प्रतिशत गणना प्रपत्र बीएलओ ने संग्रहित कर लिया है. निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए निर्गत आदेश में निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बिना आवश्यक कागजात के भी गणना प्रपत्र संग्रहित किये जा सकते हैं. परंतु बाद में दावा या आपत्ति अवधि में कागजात जमा करना होगा, जिनकी जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक 2.25 लाख निर्वाचकों का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानाकरी प्राप्त करने या सुझाव देने के लिए टोल फ्री नंबर-1950 शुरू कर दिया गया है. इस नंबर सुबह 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कोई भी मतदाता फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें