दक्षता जांच परीक्षा में 148 अभ्यर्थी सफल, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

SASARAM NEWS.जिले के पुलिस केंद्र डेहरी के मैदान में चल रहे गुरुवार को होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था.

By Vikash Kumar | July 3, 2025 9:02 PM

प्रतिनिधि, डेहरी नगर

जिले के पुलिस केंद्र डेहरी के मैदान में चल रहे गुरुवार को होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसमें से कुल 865 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.1600 मीटर की दौड़ में 153 उम्मीदवार सफल हुए.सफल अभ्यर्थियों में ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण पांच उम्मीदवारों को असफल घोषित किया गया. अंतिम रूप से कुल 148 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये.दक्षता परीक्षा का जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया की बारीकी से अवलोकन किया.ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो. तकनीकी टीम के बनाये जा रहे डाटाबेस और चल रहे कार्य का भी गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस बहाली प्रक्रिया को पूर्ण तत्परता, ईमानदारी और तन्मयता से संपन्न कराएं. गृह रक्षको नामांकन प्रक्रिया जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रौशन के नेतृत्व में करायी जा रही है. संपूर्ण प्रक्रिया वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है