Naukri: युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, इस वेबसाइट पर जाकर जल्द करें आवेदन, यहां देखें प्रकाशित नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इस दौरान देश के कई राज्यों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी प्रकाशित किये गये है. आप बताये गये वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 9:34 AM

Sarkari Naukri: बिहार सिविल कोर्ट में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जिसमें 10वीं पास के युवा भी आवेदन कर सकते हैं. बिहार सिविल कोर्ट ने इन पदों पर इक्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा. सभी उपयोगी जानकारियों को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा.

रिक्त पदों की संख्या – 7692 पद

स्टेनोग्राफर

क्लर्क

चपरासी

कोर्ट रीडर

एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव की भर्ती

विभाग : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल)

पद नाम : एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव

रिक्त पदों की संख्या : 333

आयु सीमा : आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

स्थान : राउरकेला, ओड़िशा

अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2022

वेबसाइट : sailcareers.com

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

https://ucanapplym.s3.ap-south-1.amazonaws.com/sail/pdf/ADVT%2001_2022_TECHNICAL2222.pdf

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति

विभाग : राम लाल आनंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय

पद नाम : असिस्टेंट प्रोफेसर

रिक्त पदों की संख्या : 73

उम्मीदवार की आयु : तय नहीं

स्थान : नयी दिल्ली

अंतिम तिथि : 8 अक्तूबर 2022

वेबसाइट : rlacollege.edu.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑफलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

https://rlacollege.edu.in/pdf/1.%20Advertisement%20details.pdf

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षक नियोजन के छठे चरण का आवेदन आज से शुरू, इन प्रमाण पत्रों की पड़ेगी जरुरत
वेलफेयर ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट

विभाग : भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय (आइएसपी)

पद नाम : वेलफेयर ऑफिसर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट

रिक्त पदों की संख्या : 16

आयु : वेलफेयर ऑफिसर के लिए 18 से 30 वर्ष तक व ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28 वर्ष तक

स्थान : नासिक, महाराष्ट्र

अंतिम तिथि : 10 अक्तूबर 2022

वेबसाइट : https://ispnasik.spmcil.com

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

https://ispnasik.spmcil.com/UploadDocument/ISP2022.09a9aec2-7e06-4d32-9b5b-e52cb2f8e26e.pdf

शिक्षक, वार्डन समेत अन्य पदों पर भर्ती

विभाग : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समग्र शिक्षा लद्दाख

पद नाम : शिक्षक , वार्डन व अन्य

रिक्त पदों की संख्या : 194

उम्मीदवार की आयु : शिक्षक, वार्डन व अकाउंटेंट के लिए 21 से 40 वर्ष तक और अन्य पदों के लिए 21 से 45 वर्ष तक.