saran news : दयालपुर के युवक की सीवान में रहस्यमय स्थिति में मौत
saran news : मृतक था टेंपो चालक, सवारी लेकर गया था गोरौली
लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामएकबाल टमटम वाले के 30 वर्षीय पुत्र अशोक की मौत सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के गोरौली गांव में हो गयी. मौत होने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के अनुसार उसकी मौत अत्यधिक चोट से हुई है. सही जानकारी देने से सभी परहेज कर रहे हैं. घटना रविवार की संध्या लगभग सात बजे की बतायी जाती है. परिजनों के अनुसार मृतक टेंपो चालक था, जो अपने टेंपो से सवारी लेकर गोरौली गया हुआ था. सूचना मिलने पर परिजनों ने मृतक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लहलादपुर लाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया. वहां से रविवार की सुबह अशोक का शव वापस आया. शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतक का शव लेकर दरौंदा थाना गये, चूंकि घटनास्थल गोरौली दरौंदा थाना क्षेत्र में पड़ता है. समाचार प्रेषण तक न तो शव घर वापस आया था और न मौत के कारण की सही जानकारी ही हासिल हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
