Saran News : ठनके की चपेट में आने से महिला की मौत

Saran News : थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | April 10, 2025 9:41 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला सुरेंद्र साह की 46 वर्षीया पत्नी मीरा देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज बारिश के दौरान वह खेत मे कटे गेंहू के बोझे हटा रही थी इसी दौरान वह ठनके की चपेट में आ गयी. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. मृतका के पति एवं बड़ा पुत्र बाहर में मजदूरी करते है जबकि छोटे पुत्र एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर एवं मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे एवं शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

रामपुररुद्र ठनके से किशोर की गयी जान

पानापुर. थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव निवासी इंदल सहनी के 12 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार की ठनके गिरने से मौत की सूचना मिल रही है .बताया जाता है कि वह गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में गया था जहां वह ठनके की चपेट में आ गया .परिजन उसे नदी पार लाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है