Saran News : हर वोट की कीमत एक जिम्मेदार नागरिक का दृष्टिकोण विषय पर निबंध भेजकर जीतें पुरस्कार

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

By ALOK KUMAR | October 8, 2025 10:40 PM

छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में सारण जिले के मतदाता शामिल होकर पुरस्कार जीत सकते हैं. स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि सारण जिले में आगामी छह नवंबर को मतदान होना है. जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में सारण के मतदाता शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि “हर वोट की कीमत एक जिम्मेदार नागरिक का दृष्टिकोण ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित है. जिसमें प्रतिभागी 250 शब्दों में अपने आलेख स्वीप कोषांग के ईमेल chaprasveepsaran@gmail.com पर आगामी 10 अक्टूबर की संध्या पांच बजे तक भेज सकते है. विजेता की घोषणा 13 अक्टूबर को शाम चार बजे जिला प्रशासन के फेसबुक डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन सारण पर प्रकाशित की जायेगी. जिन्हे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. सुश्री कुमारी ने बताया कि एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेवारी हम सबकी है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक एक वोट की कीमत है. सभी को आगामीछह नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए जिससे कि हम लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है