Saran News : इंस्टाग्राम पर फोटो डालने से मना करने पर पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में पति द्वारा इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने से रोकने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

By ALOK KUMAR | October 9, 2025 10:06 PM

पानापुर. गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में पति द्वारा इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने से रोकने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृत महिला की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी मुशरफ आलम की 22 वर्षीया पत्नी गुलशन खातून के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति मुशरफ आलम बैंगलोर में रहते हैं. उन्हें अपनी पत्नी का इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करना पसंद नहीं था. इस बात को लेकर नाराजगी में उन्होंने अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. बुधवार को गुलशन खातून अपने मायके मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ से ससुराल सोनवर्षा पहुंची थीं. गुरुवार की दोपहर, उन्होंने अपने ससुर के मोबाइल से पति से बात की. बात होने के कुछ देर बाद ही गुलशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राजा कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है