राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वेटलिफ्टरों ने स्वर्ण सहित झटके कई पदक
जहानाबाद में आयोजित राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सारण जिला की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये.
छपरा. जहानाबाद में आयोजित राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सारण जिला की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये. इस प्रतियोगिता में सारण की टीम ने अपने दमखम और कड़ी मेहनत से जिले का नाम रोशन किया. 60 किलोग्राम सब-जूनियर वर्ग में रणवीर कुमार ने स्नैच में 90 किलोग्राम एवं क्लीन एंड जर्क में 111 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. 65 किलोग्राम जूनियर वर्ग में सनी कुमार ने स्नैच में 98 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 131 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं 65 किलोग्राम सीनियर वर्ग में प्रियांशु कुमार ने स्नैच में 100 किलोग्राम एवं क्लीन एंड जर्क में 128 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया. महिला वर्ग में जूनियर 48 किलोग्राम श्रेणी में अनुष्का कुमारी ने स्नैच में 43 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 53 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीतकर सारण का गौरव बढ़ाया. टीम प्रबंधन की भूमिका में अर्चना श्रीवास्तव रहीं. जबकि टीम के कोच सूरज कुमार, नेहा कुमारी एवं गुलशन कुमार ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
