Saran News : सड़क दुर्घटना के बाद हिंसा, गुस्सायी भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, पांच गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव में सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा मच गया. गुस्साए ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर राहगीरों से मारपीट करने लगे.
रिविलगंज. थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव में सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा मच गया. गुस्साए ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर राहगीरों से मारपीट करने लगे. हालात संभालने पहुंची पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक रिविलगंज थाना की गश्ती टीम को सूचना मिली कि ग्राम मेथवलिया में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें रिविलगंज थाना क्षेत्र के मिथवलिया गांव निवासी मानसिक रूप से बीमार चंद्रिका राम के 55 वर्षीय उत्तिम राम को अज्ञात वाहन से धक्का लगी है. और वह बुरी तरह घायल हो गये है. जिसके बाद मौके पर रिविलगंज पुलिस पहुंची तो देखा कि 15-20 लोग हाथों में लाठी-डंडा लेकर राहगीरों से बकझक कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प ही गयी. इस दौरान पुलिसकर्मी घायल हो गये. वही इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
