Saran News : डुमरी पंचायत में बाढ़ राहत राशि को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत में मंगलवार को बाढ़ राहत राशि को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 26, 2025 6:01 PM

वार्ड संख्या 1, 2 और 9 के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश प्रशासन और पंचायत मुखिया पर लगाया भेदभाव का करने का आरोप नोट: फोटो नंबर 26 सीएचपी 14 है कैप्सन होगा-प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, डोरीगंज/छपरा. सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत में मंगलवार को बाढ़ राहत राशि को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. वार्ड संख्या 1, 2 और 9 के लोगों का आरोप है कि अब तक उन्हें सरकारी सहायता नहीं दी गयी. इसी आक्रोश में ग्रामीणों ने गांव के समीप मुख्य सड़क जाम कर प्रशासन और पंचायत मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर उतरीं. उन्होंने कहा कि कई बार प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के दौरान उन्हें न तो पन्नी मिली और न ही सुखा राशन. अब राहत राशि से भी वंचित रखा जा रहा है. बाढ़ से घर-बार उजड़ने और खाने-पीने का संकट झेलने के बावजूद सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र राय ने कहा कि बाढ़ निरीक्षण पदाधिकारी और पंचायत मुखिया ने वार्ड संख्या 1, 2 और 9 के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन ने जल्द संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा तथा आमरण अनशन किया जायेगा. प्रदर्शन में बीडीसी कृष्णा राय, वार्ड सदस्य मंटू कुमार, संजीव कुमार, धीरज सिंह, योगेंद्र मांझी, इंद्रदेव मांझी, कमलदेव मांझी, राजकिशोर मांझी, दीनदयाल मांझी, राजेश मांझी, संजीवन मांझी, देवानंद कुमार समेत बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है