मुआवजे को लेकर मझनपुरा में ग्रामीणों का विरोध, बैरंग लौटी एनएचआइ की टीम
शनिवार को मांझी के मझनपुरा के समीप ग्रीन फील्ड के अधिग्रहण जमीन से संरचनाओं को हटाने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एनएचएआइ के अलावा राजस्व पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा तथा उन्हें मौके से बैरंग वापस लौटना पड़ा.
मांझी. शनिवार को मांझी के मझनपुरा के समीप ग्रीन फील्ड के अधिग्रहण जमीन से संरचनाओं को हटाने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एनएचएआइ के अलावा राजस्व पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा तथा उन्हें मौके से बैरंग वापस लौटना पड़ा. मकान मालिकों ने बताया कि सरकार द्वारा जमीन के साथ साथ मकान का उचित मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. इस वजह से हम सभी अपने मकान पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे. लोगों ने कहा कि जबतक मौके पर शिविर लगाकर हमारे मकान का उचित मुआवजा नहीं दिया जायेगा तबतक हमलोग जमीन अथवा घर खाली नहीं करेंगे. मौके पर मौजूद कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए एक सप्ताह के भीतर वाजिब दर से मुआवजा के भुगतान की मांग की. जिसपर एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने सहमति दे दी और आक्रोशित लोग शांत हो गये. बताते चलें कि एनएचएआइ द्वारा चिन्हित भूमि व भवन के लिए निर्धारित राशि को अपर्याप्त बताते हुए मझनपुरा, कौरुधौरु, धनी छपरा, दुर्गापुर तथा बहोरन सिंह के टोला के प्रभावित लोगों ने सारण के डीएम को अलग अलग आवेदन देकर मुआवजे की दर का पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने विरोध पर पहुचे अपर भूअर्जन पदाधिकारी लोगों ने सभी को अपने अपने कागजात कार्यालय में जमा करे. सभी गृह स्वामियों के आग्रह पदाधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर अपने से अधिग्रहण भूमि से संरचना को हटा लेगे. एक सप्ताह के अंदर अधिग्रहण से संरचनाओं को नहीं हटाने ओर प्रशासन के हटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
