पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण

प्रखंड के एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य सड़क एचआर कालेज के पास पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया.

By AMLESH PRASAD | July 18, 2025 9:17 PM

अमनौर. प्रखंड के एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य सड़क एचआर कालेज के पास पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया. वहीं पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह आदि नेताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. प्राचार्य देवेंद्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जबकि पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह के पुत्र चन्देश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने संबोधन में पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह को समाजवादी और गरीबों के मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि धर्मनाथ सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन और समाजिक कार्यों में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया है. आज की युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने इस चौक को धर्मनाथ सिंह के नाम से लोकाचार में लाने का आह्वान किया. धर्मनाथ सिंह की विरासत आज भी जीवित है. उनका नाम युगों-युगों तक अमर रहेगा. जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा धर्मनाथ सिंह ने 1942 के ऐतिहासिक आंदोलन में सक्रिय भाग लिया और विद्यार्थी जीवन को त्यागकर राजनीति में कदम रखा. उन्होंने मढ़ौरा के गोरा कांड में अपनी धरती से रक्त रंजित करते हुए धन्य किया. ये गरीब पिछड़ी जाति के मसीहा थे. वहीं शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सिंह ने अपने जीवन में कई बार जेल यात्राएं कीं. उन्होंने 1957 में सिवान जिला के मैरवा थाना अंतर्गत भोपतपपूरा ग्राम के गरीबों और पिछड़ी जाति के लोगों के हित में आवाज उठाई और चार माह की जेल यात्रा की मालूम हो कि पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह 1960 में डॉ राममनोहर लोहिया द्वारा राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह में भाग लिया और 6 माह की सजा के साथ 100 रुपये की आर्थिक दंड का सामना किया. 1967 और 1975 में बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में तरैया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने गरीबों और वंचितों के हित में काम किया और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया. इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार विद्यार्थी, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, डिक सिंह, राहुल सिंह, ब्रिज सिंह, नीलेश सिंह, रवि सिंह, रिंटू सिंह, उप प्रमुख विवेकानंद राय, पूर्व सरपंच अरबिंद सिंह, मनोज सिंह मुखिया बिनय कुमार सोनू समेत सैकड़ो प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है