सदर अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहे दो कैदियों को पुलिस ने पकड़ा

सदर अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी. जब मशरख थाना पुलिस द्वारा शराब मामले में पकड़े गये दो नाबालिग मेडिकल जांच के दौरान पर्ची कटाने के क्रम मे फरार हो गये.

By ALOK KUMAR | December 25, 2025 10:08 PM

छपरा. सदर अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी. जब मशरख थाना पुलिस द्वारा शराब मामले में पकड़े गये दो नाबालिग मेडिकल जांच के दौरान पर्ची कटाने के क्रम मे फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, मशरख पुलिस दोनों नाबालिगों को शराब बरामदगी के एक मामले में हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए लायी थी. निबंधन काउंटर पर पर्ची कटवाने के क्रम में मौका पाते ही दोनों नाबालिग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. जिससे अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गयी. वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया. इसी दौरान अस्पताल में मौजूद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया. भागने की कोशिश कर रहे दोनों नाबालिगों को अस्पताल के मुख्य गेट पर पकड़ लिया गया. वही पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों की मेडिकल जांच करायी गयी. जिसके बाद उन्हें अपने साथ लेकर थाना ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है