Bihar News: सारण में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, एक की हालत गंभीर

सारण के तरैया प्रखंड में संदिग्ध अवस्था में दो लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के नवरतनपुर निवासी दसई साह व चैनपुर गांव के निजी चिकित्सक राम नगीना सिंह बताया जाता है.

By Prabhat Khabar | April 25, 2022 3:28 PM

सारण के तरैया प्रखंड में संदिग्ध अवस्था में दो लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के नवरतनपुर निवासी दसई साह व चैनपुर गांव के निजी चिकित्सक राम नगीना सिंह बताया जाता है.

आंख की रोशनी चली गयी

नवरतनपुर निवासी मृतक दसई साह की पत्नी रिंकी देवी ने बतायी कि मेरे पति शुक्रवार को शराब पीकर नशे की हालात में घर आये और ही उनका दम घुटने लगा तथा आंख की रोशनी चली गयी और उनकी मौत हो गयी. उसी गांव के गणेश ठाकुर के पुत्र अखिलेश ठाकुर की दम घुटने व बेचैनी बढ़ने के बाद परिजन पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है.

पूर्व से शराब पीने के आदि थे

अखिलेश की भी आंख की रौशनी चली गयी तथा स्थिति गंभीर बनी हुई है. चैनपुर निवासी डॉ रामनगीना सिंह पूर्व से ही शराब पीने की आदि थे. उनका भी रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. वहीं दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच टीम का गठन किया गया 

अखिलेश ठाकुर से मुलाकात करने एंटी लिकर टास्क फोर्स की एक टीम पटना रवाना हो गई है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने इस पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया है. जिन लोगों की मौत हुई है उसमें उसरी गांव निवासी राम नगीना सिंह, नवरत्न पुर गांव निवासी दसई साह और विकी कुमार सिंह का नाम शामिल है जबकि बीमार अखिलेश ठाकुर पटना में भर्ती हैं.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में नाबालिग की संदिग्ध मौत, घर में ही फंदे से झूल रही थी लाश
बनिया हसनपुर गांव में तीन की संदिग्ध

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व माधोपुर पंचायत के बनिया हसनपुर गांव में तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी. संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. कुछ लोग जहरीले शराब पीने से मौत होने की चर्चा कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version