Saran News : ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो जख्मी, चालक हिरासत में

एसएच-73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ खोरीपाकड़ पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 30, 2025 9:50 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच-73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ खोरीपाकड़ पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों में भेल्दी थाना क्षेत्र के तितरा नारायणपुर निवासी जयराम सिंह के पुत्र अमृत कुमार एवं लालबाबू सिंह के पुत्र संजीत कुमार बताये गये हैं. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार उक्त पेट्रोल पंप से तेल लेकर ट्रैक्टर सड़क पर निकल रही थी तभी सोनहो की तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित हो गायी और दोनों में टक्कर हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रैक्टर को रोक कर उसके चालक की पिटाई कर दी. इधर इसकी सूचना अमनौर पुलिस पहुंच घायलों का हाल जाना. वहीं बेहतर इलाज के लिए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.

हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

लहलादपुर. जनता बाजार थाने की पुलिस ने शोभीपुर गांव से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. धमसर गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आये और पिस्तौल लहराते हुए शोभीपुर की ओर भाग गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने अपनी टीम के साथ शोभीपुर की ओर रुख किया. रास्ते में ताजपुर ईमाम चक से आते दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गये युवक की तलाशी में एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ. उसकी पहचान के बाद पुलिस ने फरार युवक को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में आजाद अली (बसहीं गांव) और तनवीर आलम (ताजपुर) शामिल हैं. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है