saran news : शिक्षक हत्याकांड में हथियार सप्लायर सहित दो गिरफ्तार

saran news : पांच देसी पिस्टल, डबल मैग्जीन व चार अर्धनिर्मित देसी पिस्टल का बैरल बरामद

By SHAILESH KUMAR | November 24, 2025 10:12 PM

saran news : सोनपुर. सोनपुर के पहलेजा थाने के खरीका गांव में हुई शिक्षक की हत्या का सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया. सोमवार को सोनपुर थाने पर पत्रकार वार्ता के दौरान सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर के नेतृत्व में गठित एसआइटी द्वारा आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी कर सोनपुर थानांतर्गत ग्राम-भरपुरा दियारा से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उपरांत उनके स्वीकारोक्ति के आधार पर ग्राम-भरपुरा दियारा से स्कूटी में छिपाकर बिक्री करने के लिए रखा गया काफी मात्रा में अवैध देसी पिस्टल डबल मैग्जीन के साथ बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया कि करीब आठ वर्षों से हथियार खरीद-बिकी का काम कर रहा हूं. एसएसपी ने बताया कि पहली बार यह पकड़ा गया है. सारण तथा वैशाली जिले में इसके द्वारा हथियार सप्लाइ किया जाता है. उसने बताया कि 35 हजार रुपये प्रति हथियार की दर से बिक्री करता है. पूछताछ के क्रम में और भी गोपनीय जानकारी प्राप्त की गयी है. अवैध हथियार के कारोबार में पकड़े गये अभियुक्तों से अन्य कारोबारियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उनका आपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है. पूछताछ में इनके द्वारा स्वीकार किया गया कि पहलेजा थाना क्षेत्र में हुई शिक्षक की हत्या में प्रयुक्त हथियार इनके द्वारा ही अपराधियों को दिया गया था. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में राजीव रंजन कुमार यादव, पिता स्व सचिंद्र प्रसाद यादव, सा. भरपुरा दियारा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण एवं रितेश कुमार, पे-सिपाही राय, सा.-भरपुरा ब्रह्म स्थान, थाना-सोनपुर, जिला-सारण शामिल है. वहीं, बरामद हथियार में पांच देसी पिस्टल, डबल मैग्जीन सहित चार अर्धनिर्मित देसी पिस्टल का बैरल, तीन स्मार्ट फोन, एक स्कूटी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है