रेलवे फाटक तोड़ ट्रैक पर फंसा ट्रक, बिहार के छपरा में तीन घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें

Bihar News: छपरा-बलिया रेलखंड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब मझनपुरा रेलवे फाटक पर एक गिट्टी से लदा ट्रक बूम तोड़ते हुए ट्रैक पर फंस गया. इससे तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Abhinandan Pandey | April 21, 2025 12:45 PM

Bihar News: छपरा-बलिया रेलखंड पर सोमवार की सुबह एक बड़ी लापरवाही ने हजारों यात्रियों की सांसें थाम दीं. मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा ढाला के पास एक गिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए सीधे मुख्य रेलवे ट्रैक पर जा फंसा. हादसे के वक्त ट्रक दोनों ट्रैकों के बीच बुरी तरह अटक गया, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रह गईं. करीब तीन घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा.

फाटक पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक छपरा से मांझी की ओर आ रहा था और मझनपुरा फाटक पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया. फाटक पार करने की जल्दबाज़ी में ट्रक सीधे रेलवे लाइन के बीच जा अटका. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. एनएच-19 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को हटाया गया

घटना के बाद रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस हरकत में आई. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को हटाया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समय रहते ट्रक को हटाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी गई. रेल प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी दिखाते हुए स्थिति को जल्द नियंत्रित किया. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार के इन 12 जिलों में बसेंगे इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार