सोनपुर में गजरा चौक पर 40 बेड का रैन बसेरा शुरू, बेघरों को मिलेगी ठंड से राहत

कड़ाके की ठंड से बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उद्देश्य से नगर परिषद की ओर से 40 बेड का एक अस्थायी आश्रय स्थल शुरू किया गया है.

By ALOK KUMAR | December 26, 2025 9:46 PM

सोनपुर. कड़ाके की ठंड से बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उद्देश्य से नगर परिषद की ओर से 40 बेड का एक अस्थायी आश्रय स्थल शुरू किया गया है. नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 20 अंतर्गत पुरानी गंडक पुल के गजरा चौक पर बनाये गये इस आश्रय स्थल का शुक्रवार की शाम नगर परिषद अध्यक्ष अजय शाह एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी शशि कुमार ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि यह अस्थायी आश्रय स्थल ठंड के मौसम में बेघर और असहाय लोगों के लिए सुरक्षित राहत केंद्र के रूप में कार्य करेगा. यहां रहने वाले लोगों को पूरी तरह निःशुल्क सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. आश्रय स्थल में गद्दा, कंबल, मच्छरदानी, चार्जिंग लाइट, कुर्सी, शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ रात में अलाव की भी सुविधा दी गई है. इस आश्रय स्थल में कुल 40 लोग अस्थायी रूप से रह सकते हैं. नगर कार्यपालक पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुये आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव में मदद मिल सके.उन्होंने कहा कि नगर परिषद ठंड के पूरे मौसम में इस तरह की व्यवस्थाएं लगातार जारी रखेगी. इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, नगर मिशन प्रबंधक पंपी सिंह, नगर प्रबंधक बीवी भास्कर, नगर प्रधान सहायक नितेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना कुमारी, वार्ड पार्षद आलोक कुमार, समाजसेवी लाल बाबू पटेल, धनंजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है