पुलिस ने नौ छोटे बछड़े को मैजिक वाहन से किया बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार
अवैध पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र से नौ छोटे बछड़ों को एक मैजिक वाहन से बरामद किया है.
छपरा. अवैध पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र से नौ छोटे बछड़ों को एक मैजिक वाहन से बरामद किया है. जबकि एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के नजरमिरा गांव निवासी नगेंद्र खलीफा का पुत्र सोनु खलीफा उर्फ भोदु के रूप में की गयी है. पुलिस कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर की ओर से एक मैजिक वाहन में चोरी के छोटे बछड़ों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शिवबच्चन चौक खनन चेक पोस्ट के आगे वाहन जांच अभियान शुरू किया. जांच के दौरान एक मालवाहक वाहन को रोका गया. जिसमें नौ छोटे बछड़े लदे हुए थे. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वाहन चालक मवेशियों के खरीद-बिक्री और परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने सभी बछड़ों को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या 1234/25 दर्ज किया गया है. जिसमें संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. बरामद सामानों में एक मालवाहक वाहन और नौ छोटे बछड़े शामिल हैं. इस करवाई में सोनपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
