सारण परिवहन विभाग की गांधीगिरी, गुलाब देकर सिखाये यातायात नियम
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सारण परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की पूरी टीम ने थाना चौक के पास दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग को लेकर तथा चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को लेकर रोको टोको अभियान शुरू किया.
छपरा. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सारण परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की पूरी टीम ने थाना चौक के पास दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग को लेकर तथा चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को लेकर रोको टोको अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत गुलाब का फूल भेंट कर जागरूक किया. ज्ञात हो कि एक जनवरी से 31 जनवरी की अवधि में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस अवधि में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें गलती का एहसास कराया. उनसे भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
वाहन चालकों से किया सीधा संवाद
इस जागरूकता अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चालकों से सीधा संवाद स्थापित किया. उन्होंने चालकों को समझाया कि यातायात नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि उनकी अपनी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं. उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है. इसलिए थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. उन्होंने युवाओं और बुजुर्गों सभी से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क वाला हेलमेट अवश्य पहनें और अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें.
बाइकर्स ने स्वीकारी गलती
इस दौरान गुलाब का फूल पाकर कई चालकों ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस को आश्वासन दिया कि वे आगे से बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे. दंडात्मक कार्यवाही के साथ-साथ इस तरह के जागरूकता पूर्ण प्रयासों से लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सकता है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सफर सुरक्षित बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
