Chhapra News : चकीया में हाइवा की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल
Chhapra News : थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर चकीया गांव के समीप शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक हाईवा ने पीछे से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी.
मकेर. थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर चकीया गांव के समीप शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक हाईवा ने पीछे से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रैक्टर चालक टुनटुन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रैक्टर पलट गया. वहीं, हाईवा को भी काफी नुकसान हुआ. हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में किया, जिससे सड़क को फिर से खोलने में मदद मिली और यातायात बहाल हुआ. घायल ट्रैक्टर चालक टुनटुन महतो मकेर थाना क्षेत्र के मुरहीया गांव के निवासी हैं, जिन्हें मकेर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
