Saran News : खैरा में युवक को जान से मारने की दी धमकी, एक आरोपित गिरफ्तार

खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव में पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवकों ने श्रवण कुमार और उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की. घटना के दौरान गांववासियों ने एक आरोपित को पकड़ लिया, जिसके पास से एक पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 23, 2025 10:17 PM

नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव में पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवकों ने श्रवण कुमार और उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की. घटना के दौरान गांववासियों ने एक आरोपित को पकड़ लिया, जिसके पास से एक पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपित रितेश कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया. रितेश कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव का निवासी है और उस पर पहले भी एक आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को पहले फोन पर धमकी दी गयी थी और उसी दौरान यह घटना हुई. पुलिस ने घटना में अन्य आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है