Saran News : चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात सहित नगदी की चोरी

थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में सोमवार की रात कोलकाता के मछली व्यवसायी समेत दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया.

By ALOK KUMAR | September 16, 2025 9:34 PM

भेल्दी. थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में सोमवार की रात कोलकाता के मछली व्यवसायी समेत दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर घर के पीछे सीढ़ी लगाकर प्रवेश किये और अलमीरा तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगदी आसानी से निकाल ले गये. घटना के दौरान घर के लोग सोये हुए थे और किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह जब घर के लोग उठे तो टूटा अलमीरा और बिखरा सामान देखकर घटना की जानकारी हुई ग्रामीणों के अनुसार चोर लक्ष्मण कुमार साह और उनके भाई सुनील कुमार साह के घर में घुसे. लक्ष्मण साह की पत्नी किरण देवी कोलकाता से घर पर रहती हैं. उनके घर से चोर मंगलसूत्र, कानबाली, अंगूठियां, पायल, समेत करीब एक लाख तीस हजार रुपये नगद उड़ा ले गये. उधर सुनील साह की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए जो गहने संजोकर रखे थे, वह भी चोर ले गये. अलमीरा से मंगलसूत्र, झुमका, कंगन, मेहंदीछल्ला सहित हजारों रुपये नकद चोरी हुए है. दोनों घरों से कुल मिलाकर लाखों रुपये का सामान चोरों के हाथ लगी. चोर घर में चोरी के लिए पहले से तैयारी कर आये थे. वह अपने साथ सीढ़ी लेकर पहुंचे थे और पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुसे. इतना ही नहीं, घर के भीतर छत पर सोए हुए एक बुजुर्ग को भी उन्होंने अंदर से बंद कर दिया, ताकि किसी तरह की आहट न हो सके. इसके बाद बड़े आराम से अलमीरा तोड़कर जेवर और नकदी निकाल ले गये. जाते-जाते वे सीढ़ी और अपना गमछा घर के पास ही छोड़ गये. सुबह जब घर के लोग उठे और अलमीरा खुला पाया तो हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है