Saran News : बाइक सवार चोरों ने महिला डॉक्टर के गले से छीनी चेन

Saran News : मकेर परसा पथ पर संचालित उपहार नर्सिंग होम के चकित्सक डॉ अमृता कुमारी के गर्दन से बाइक पर सवार दो अज्ञात चोरों ने चैन छीन कर भागने में सफल रहा.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 10:03 PM

परसा. मकेर परसा पथ पर संचालित उपहार नर्सिंग होम के चकित्सक डॉ अमृता कुमारी के गर्दन से बाइक पर सवार दो अज्ञात चोरों ने चैन छीन कर भागने में सफल रहा. जिसको लेकर डॉ अमृता कुमारी द्वारा थाना को जानकारी दिया गया. सूचना मिलते ही एसआइ अभिषेक कुमार घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी लिया. डॉ अमृता कुमारी ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार से मुलाकात कर एक लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया. आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के मिर्जापुर आवास से अपने परसा मकेर पथ पर संचालित उपहार सेवा सदन पर अपने पति डॉ अजय कुमार सिंह के साथ स्कूटी से जा रही थी. नर्सिंग होम पर जाने के लिए ज्योहीं बाइक की गति कम हुआ वैसे ही पीछे से तेज गति से आ रही पल्सर बाइक पर सवार दो चोरों ने गर्दन से सोना के चैन को झपट कर भागने में सफल रहा. पीड़ित चकित्सक ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे चोर उजला शर्ट पहनने तथा सबला रंग का युवक था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर एसआई अभिषेक कुमार द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने कर चोरों की पहचान में पुलिस जुटी है. मालूम हो कि गत एक माह पूर्व भी परसा मकेर पथ पर एक जनप्रतिनिधि के गर्दन से चैन छीनने का प्राथमिकी दर्ज हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है