Saran News : बंद घर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम

Saran News : नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर टोला गांव में लगभग छह माह से बंद पड़े पूर्व जिला पार्षद स्व प्रभावती देवी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 10:04 PM

मांझी. नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर टोला गांव में लगभग छह माह से बंद पड़े पूर्व जिला पार्षद स्व प्रभावती देवी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह पूर्व जिप सदस्या की बहू एवम सत्येन्द्र सिंह की पत्नी आशा सिंह कलकत्ता से मांझी स्थित अपने घर पहुंचीं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने घटना की जांच में जुट गयी. गृह स्वामिनी आशा सिंह ने बताया कि जब वह कोलकाता से घर पहुंची तो घर के दरवाजा का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गये. जब घर के अंदर जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही था. घर में रखा सारा सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि सभी कमरों का ताला तोड़कर अथवा काटकर अथवा डुप्लिकेट चाभी से खोलकर बक्से व अलमीरा में रखा कपड़ा, आभूषण, बर्तन, नकद रुपये तथा मोटर व जमीन के कागजात जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख का सामान चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी की घटना से आसापास के लोग भयभीत है. उतर टोला में इसके पहले भी दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की दावा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है