बैंक व बीमा संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बैंक व बीमा संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम परिसर में बीमा एवं बैंक कर्मचारियों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया.

By ALOK KUMAR | December 18, 2025 9:58 PM

छपरा. बैंक व बीमा संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम परिसर में बीमा एवं बैंक कर्मचारियों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बीमा में सौ फीसदी एफडीआइ बिल वापस करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश नहीं करने सहित आम जनता के निवेश की सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व एलआइसी के हेमंत सत्यार्थी, कृष्णा कुमार, गजेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, आकाश राज, अभिषेक,श्रेया,विजय लक्ष्मी, संगीता, निकिता सहित बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन छपरा के सचिव मनोज कुमार सिंह,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारियों व अधिकारियों आदि ने शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है