छपरा शहर की सड़कों पर है जलजमाव, कैसे जायेंगे वोटर

सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होना है. जिला प्रशासन की ओर से वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए हर तरह की कवायद की जा रही है, ताकि हर उम्र-वर्ग के वोटर मतदान केंद्रों तक पहुंच सके और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान कर सके, लेकिन जिला प्रशासन और नगर प्रशासन नगर निकायों की सड़कों और गलियों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:13 PM

लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होना है. जिला प्रशासन की ओर से वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए हर तरह की कवायद की जा रही है, ताकि हर उम्र-वर्ग के वोटर मतदान केंद्रों तक पहुंच सके और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान कर सके, लेकिन जिला प्रशासन और नगर प्रशासन नगर निकायों की सड़कों और गलियों पर ध्यान नहीं दे रहा है. शहर की विभिन्न सड़कों और गलियों में जलजमाव है. यही स्थिति मतदान के दिन बरकरार रही, तो फिर महिला, वृद्ध और अन्य वोटर घर से निकल कर मतदान केंद्रों तक कैसे पहुंचेंगे. केवल नगर निगम क्षेत्र की बात करें, तो नगर निगम छपरा में लगभग एक लाख महिला वोटर है. इन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाना एक बड़ा चैलेंज है. यह तभी संभव है जब प्रचार-प्रसार के अलावा शहर की सड़कों और गलियों को भी जलजमाव से मुक्त रखा जाये. दो से तीन फीसदी महिलाएं भी यदि घर से नहीं निकलीं, तो आंकड़ों पर बड़ा असर पड़ेगा. छपरा नगर निगम क्षेत्र के एक से 17 वार्ड में 30 से अधिक स्थानों पर मिनट भर में जलजमा हो जाता है. यह तब जब घंटे-दो घंटे के लिए नल जल योजना के तहत पानी चला दिया जाता है या फिर कुछ ऐसी भी सड़क हैं जिन पर सालों भर जलजमाव रहता है. कुछ सड़कों के किनारे के नाले पूरी तरह से टूट चुके हैं, तो कुछ सड़कों पर नाला ही नहीं है. ऐसे में सड़कों पर ही घर का पानी आता है. अब देखना है कि मतदान के दिन सड़क जलजमाव मुक्त और स्वच्छ रहती है की नहीं. इस सबंध में डीएम अमन समीर ने कहा कि चुनाव के पहले जहां-जहां जलजमाव होगा वहां दुरुस्त कराया जायेगा. वोटरों को किसी भी हालत में परेशानी नहीं होने दी जायेगी. वहीं, नगर आयुक्त सुमित कुमार का कहना है कि एक भी जगह जलजमाव नहीं होने दिया जायेगा. चुनाव के दिन लोग सूखे हुए स्वच्छ रोड से होकर मतदान केेद्रों तक पहुंचेंगे. जलजमाव की समस्या से निदान के परमानेंट उपाय किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version