पति के साथ सो रही महिला की तस्वीर खींचकर किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज

नयागांव थाना क्षेत्र में घर के अंदर अपने पति के साथ सो रही महिला की चोरी-छिपे तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

By ALOK KUMAR | December 28, 2025 9:02 PM

सोनपुर. नयागांव थाना क्षेत्र में घर के अंदर अपने पति के साथ सो रही महिला की चोरी-छिपे तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना कुछ दिन पूर्व रात करीब 11 बजे की है. पीड़िता अपने पति के साथ कमरे में सो रही थी. इसी दौरान उसे आभास हुआ कि कमरे की दीवार में वेंटिलेटर के लिए छोड़ी गयी खाली जगह से कोई झांक रहा है. शक होने पर महिला ने तुरंत अपने पति को जगाया. जैसे ही पति दरवाजा खोलकर बाहर निकला, वहां मौजूद युवक पास में रखी एक कुर्सी उठाकर भाग खड़ा हुआ. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित के साथ मौजूद तीन-चार अन्य साथी भी फरार हो गये. पीड़िता ने भाग रहे व्यक्ति की पहचान सनी कुमार निवासी डुमरी बुजुर्ग, नयागांव के रूप में की है. आरोप है कि सनी ने वेंटिलेटर से मोबाइल के जरिए महिला की आपत्तिजनक अवस्था में फोटो खींची और बाद में उसे वायरल कर दिया. इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार गहरे सदमे और आक्रोश में है. महिला ने इसे अपने सम्मान पर गंभीर हमला बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. वहीं नयागांव थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वायरल तस्वीर और आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है