Saran News : सड़क दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान हुई मौत
Saran News : अज्ञात वाहन ने अनीता देवी को धक्का मार दिया. यह सड़क दुर्घटना इसुआपुर-डेहुढ़ी मुख्य सड़क पर हुई.
इसुआपुर. इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के सुरेंद्र दुबे ने थाना में आवेदन देते हुए जानकारी दी कि 31 मार्च को सुबह पांच बजे वह और उनके छोटे भाई स्वर्गीय वीरेंद्र दुबे की पत्नी अनीता देवी नवादा से इसुआपुर बाजार जा रही थी, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने अनीता देवी को धक्का मार दिया. यह सड़क दुर्घटना इसुआपुर-डेहुढ़ी मुख्य सड़क पर हुई. घटना के बाद सुरेंद्र दुबे ने गांव वालों की मदद से अनीता देवी को तत्काल सीएचसी इसुआपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक अनीता देवी के पति, स्वर्गीय वीरेंद्र दुबे की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले ट्रेन दुर्घटना में हो गयी थी. अनीता देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में रसोईया के पद पर पिछले दो वर्षों से कार्यरत थीं. उनके एक पुत्र अभिराज आदित्य है, जो अब अपने माता-पिता दोनों का साया बचपन में ही खो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
