Saran News : विवि ने तीसरी बार विस्तारित की सत्र 2025 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि, अब 15 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन
Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 (चार वर्षीय सीबीसीएस) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 15 जून तक विस्तारित कर दी गयी है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 (चार वर्षीय सीबीसीएस) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 15 जून तक विस्तारित कर दी गयी है. पहले नामांकन के लिए 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित थी. जिसे छात्रहित में बढा दिया गया है. विदित हो कि अब तक तीन बार आवेदन की तिथि विस्तारित की जा चुकी है. पहले 10 मई तक नामांकन के लिए आवेदन तिथि निर्धारित थी. जिसके बाद पहली बार 20 मई तक तिथि को विस्तारित किया गया. दूसरी बार 30 मई तक आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी. अब तीसरी बार 15 जून तक अप्लाइ की तिथि बढ़ा दी गयी है. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी गयी है. नामांकन के लिए अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की विषयवार सूची पूर्व में ही जारी कर दी गयी है.
डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि 15 जून को अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 17 जून तक नामांकन की पहली मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. पहली मेधा सूची पर 20 जून से नामांकन शुरू होगा. नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिए स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. छात्र-छात्राएं jpv.ac.in पर क्लिक कर नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. आवेदन फार्म के साथ 500 रुपये का शुल्क ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा. मेधा सूची के प्रकाशन के उपरांत ऑनलाइन आवेदन के समय उपलब्ध कराये गये कागजातों के हार्ड कॉपी की जांच की जायेगी. उसके बाद ही नामांकन स्वीकार होगा.कुछ नये कॉलेजों को मिलने वाली है संबद्धता
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के राज्य में कुछ नये कॉलेजों को विभिन्न विश्वविद्यालय से संबद्धता मिलने वाली है. संबद्धता मिलने के उपरांत इन कॉलेज में भी स्नातक के अंतर्गत दाखिला होगा. संबद्धता प्राप्त करने वाले कुछ कॉलेज सारण जिले में भी हैं. हालांकि विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश पांडेय ने कहा कि अभी किन कॉलेजों को सारण जिले में संबद्धता मिली है. इस संदर्भ में कोई पत्र नहीं आया है. लेकिन जल्द ही इसकी सूचना भी जारी की जायेगी. विस्तारित तिथि में इन नये कॉलेजों में भी नामांकन के लिए अप्लाइ लिया जायेगा. इस संदर्भ में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से गाइडलाइन भी आया है. जिसके बाद ही नामांकन के लिए अप्लाइ की तिथि विस्तारित की गयी है.
ये हैं स्नातक के विषय
फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में नामांकन के लिए अप्लाइ होगा. इसके अलावा कुछ कॉलेजों में वोकेशनल विषय में नामांकन के लिए भी अप्लाइ हो रहा है. वोकेशनल विषयों में फिश एंड फिशरीज, बीसीए, बीबीए, बीजेएमसी आदि शामिल है.ये हैं जिले के प्रमुख कॉलेज
– राजेंद्र कॉलेज
– नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर– जगदम कॉलेज- गंगा सिंह कॉलेज- रामजयपाल कॉलेज- गंगा सिंह कॉलेज- पीसी साइंस कॉलेज- जयप्रकाश महिला कॉलेज- जगलाल चौधरी कॉलेज- एचआर कॉलेज, अमनौर- पीएन कॉलेज परसा- पीआर कॉलेज, सोनपुर
– पीएन सिंह डिग्री कॉलेज– लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है