खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मैदान में दिखाया दमखम
हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के प्रांगण में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा-2025 के दूसरे दिन का आयोजन किया गया.
बक्सर. हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर के प्रांगण में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा-2025 के दूसरे दिन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा कुमारी, डॉ श्रवण तिवारी, अविनाश दत्त, विनय कुमार इत्यादि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया. विद्यालय के प्रेसिडेंट ने अतिथियों सहित राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए दूसरे दिन के खेल प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन के शेष सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया. बुधवार के इस खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर विभिन्न हाउसों के छात्र-छात्राओं ने भिन्नात्मक खेलों में हिस्सा लिया. जैसे 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, स्पून मार्बल रेस, बैडमिंटन, मैथ रेस, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, गर्ल्स कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, वाली बॉल, सुई धागा रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो इत्यादि. विद्यालय के निदेशक प्रेम कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में भौतिक शिक्षा को दिनचर्या में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल में हार जीत की भावनाओं को उनके लक्ष्य के आलोक में समझाते हुए उत्साह पूर्ण माहौल में खेलने की सलाह दी. शिक्षा के साथ साथ खेल को प्रसन्नता के साथ खेलने का अपील किया. विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए हार जीत से परे बच्चों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. जहां जीत आत्म विश्वास को बढ़ाता वहीं दूसरी तरफ हार भविष्य में सीखने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चुनौतियों के सामना करने के लिए मजबूत एवं केंद्रित करता है. विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुषमा ने अपने संबोधन में बच्चों को उत्तम खेल भावना के साथ साथ समर्पित भाव से ध्यान केंद्रित करते खेल में लक्ष्य निर्धारण की बात कही. निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक एवं प्रेसिडेंट ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की. खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम दित्या, जानवी, रिया, पल्लवी, अनूप, आशुतोष, शिवम्, अनमोल, आराध्या, ओम पटवा, आदित्य, राजसिंह, तनुज, मोहित, वंश, आरोही, अंश, दिव्या, आकांक्षा, पीयूष शिवम प्रशांत, प्रिंस, कृष्णा, राघव, देवी, अर्पिता, गीतांजलि, देवकुमार, अनामिका, वर्षा, अनिक, निखत परवीन, रौनक, अनूप, लक्ष्य, समृद्धि, शिवेश, सृजन, खुशी, संस्कृति, ओम, माही, वागीशा, साहिल, सोनू, सुरभि, भव्या, प्रदुम्न, ऋषभ, आयांश, प्रथम, विश्वजीत, अधिष्ठी, शुभम, पुष्टि, कृष्णा, शौर्य, अश्विनी, आरुषि, अल्बिना, आयत, अच्युत, प्रांजल, विवश्वान, स्नेहांस इत्यादि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
