Saran News : सेमरिया घाट पर जवान को ससम्मान दी गयी अंतिम विदाई
Saran News : प्रखंड के टेकनीवास गांव निवासी आर्मी के जवान 39 वर्षीय बसंत राम की सेमरिया स्थित शमशान घाट पर ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी.
रिविलगंज . प्रखंड के टेकनीवास गांव निवासी आर्मी के जवान 39 वर्षीय बसंत राम की सेमरिया स्थित शमशान घाट पर ससम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. रेजिमेंट के जवानों ने मातमी धुन व शस्त्र झुकाकर सलामी दी. गांव व आसपास के लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजिल दी. बता दें की रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास गांव निवासी बहादुर राम के 39 वर्षीय पुत्र आर्मी जवान बसंत राम कुछ दिन पहले छूटी पर आये थे, बुधवार की सुबह रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास मोड़ पर स्थित पोखरा के सीढ़ी पर बैठे थे, इस दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये, जिसे उनकी डूबने से मौत हो गयी, स्थानीय लोगों की नजर परी तो आनन फानन में उन्हें निकला गया तब तक उनकी मौत हो गयी थी जिसके बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल छपरा में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया था, मृतक आर्मी के जवान बसंत राम मिलनसार व सरल स्वभाव के थे. अंतिम यात्रा में पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर यादव, झबलू मिश्रा, भाजपा नेता संजय तिवारी वारसी, विकाश शर्मा सहित हजारों लोग शमिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
