Saran News : सिसवन में सरयू अब भी खतरे के पार, 12 सेंटीमीटर बढ़ा जल स्तर

Saran News : जिले से सटे सिसवन में सरयू नदी लगातार अपने उग्र रूप में बनी हुई है. रविवार की सुबह नदी के जल स्तर में 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:27 PM

नगर निगम क्षेत्र में पंपिंग सेट और बोरिंग पंप लगाकर दूर की जा रही जलजमाव की समस्यानोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 24 है. कैप्शन होगा- सरकारी बाजार से पंपिंग सेट से हटाया जा रहा बाढ़ का पानी

प्रतिनिधि, छपरा. जिले से सटे सिसवन में सरयू नदी लगातार अपने उग्र रूप में बनी हुई है. रविवार की सुबह नदी के जल स्तर में 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे तटीय इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के बीच यही आशंका है कि नदी कहीं हमें निगल न जाए. इसी डर से कई लोग अपने घरों को छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं, अपने साथ जरूरी सामान और मवेशियों को भी लेकर गये हैं. जहां सरयू नदी चिंता का कारण बनी हुई है, वहीं गंगा, गंडक, घाघरा (छपरा) जैसी प्रमुख नदियों के जल स्तर में पांच से 25 सेंटीमीटर तक की कमी दर्ज की गयी है. इससे प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सिसवन में जल स्तर में अस्थायी बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों में हालात सामान्य हो सकते हैं.

दीलिया-रहीमपुर पंचायत से बाढ़ का पानी हटा

छपरा से सटे रिविलगंज प्रखंड की दीलिया-रहीमपुर पंचायत में भी लोगों को बड़ी राहत मिली है. सड़कों और पुलों से बाढ़ का पानी उतर गया है. जान टोला के बबलू महतो ने बताया कि उनके घर तक पानी आ गया था, अब केवल खेतों में रह गया है. शकुंतला देवी ने बताया कि एक सप्ताह तक घर में खाना नहीं बना, पर अब स्थिति में सुधार हो रहा है. लोगों को उम्मीद है कि दो से तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.

छपरा नगर निगम ने झोंकी ताकत, जलजमाव से मिली मुक्ति

बाढ़ का असर छपरा शहर पर भी व्यापक रूप से पड़ा, लेकिन जल स्तर में गिरावट के साथ नगर निगम ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में 20 से अधिक पंपसेट और बोरिंग के माध्यम से जल निकासी करवायी गयी. इस संबंध में करीमचक के इदरी संसारी ने कहा कि प्रकृति के प्रकोप को रोकना मुश्किल है, लेकिन नगर प्रशासन ने बेहतरीन काम किया. मोहम्मद अरमान ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि नगर प्रशासन इतनी तत्परता से काम करेगा, लेकिन उन्होंने शानदार कार्य किया है. सुनील गुप्ता ने कहा कि शुरू में लगा था कि प्रशासन हमें हाल पर छोड़ देगा, पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने स्थिति संभाल ली. साथ ही डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव लगातार किया जा रहा है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

जल्द ही स्थिति हो जायेगी सामान्य

मैंने पहले ही कहा था कि एक-दो दिनों में स्थिति सुधरेगी. वैसा ही हो रहा है. सिसवन में सरयू नदी के जल स्तर में अस्थायी वृद्धि है क्योंकि ऊपरी क्षेत्र का पानी यहां पहुंच रहा है. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.

रामबाबू राय, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल

सारण में नदियों का वर्तमान जलस्तर (10 अगस्त 2025)

नदी का नामखतरे का निशान (मीटर)वर्तमान जलस्तर (मीटर)गंगा (गांधी घाट)48.6049.90

गंडक (हाजीपुर)50.3249.88

गंडक (रेवा)54.4153.15

सरयू/घाघरा (सिसवन) 57.0457.28

घाघरा (छपरा)53.6852.71

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है