लूट के बाद फोन लेने लौटा बदमाश, पुलिस ने दबोचा
पानापुर थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधि को अपने मोबाइल का लालच महंगा पड़ गया. गंडक नदी के तटबंध पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह घटनास्थल पर गिरा हुआ अपना मोबाइल फोन वापस लेने पहुंचा.
पानापुर. पानापुर थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधि को अपने मोबाइल का लालच महंगा पड़ गया. गंडक नदी के तटबंध पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह घटनास्थल पर गिरा हुआ अपना मोबाइल फोन वापस लेने पहुंचा. बताया जाता हैं कि शुक्रवार की शाम कोंध खीड़ी टोला निवासी मनोज सिंह सतजोड़ा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक से पैसे निकालकर वापस लौट रहे थे. जब वे मड़वा बसहियां गांव के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने चाकू का डर दिखाकर उनके साथ मारपीट की और उनका पिठ्ठू बैग छीनकर फरार हो गये. लूट के बाद भागने के दौरान एक बदमाश का मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गया. कुछ दूर जाने के बाद जब उसे अहसास हुआ तो उसने उसी नंबर पर कॉल किया. तब तक वहां पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुट चुकी थी. पुलिस ने फोन रिसीव किया और बदमाश को मोबाइल ले जाने के लिए वापस बुलाया. जैसे ही बदमाश अपना फोन लेने पहुंचा पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान सोनबरसा गांव निवासी आशिक आलम के रूप में हुई है. पीड़ित मनोज सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि बदमाशों ने जो बैग लूटा उसमें पैसे नहीं थे. उन्होंने समझदारी दिखाते हुए पैसे अपनी जेब में रखे थे जिस कारण उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित बच गयी. थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
